Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsProtest Against Pakistan Community Gathers to Burn Effigy and Hold Candle March

बिजनौर : हल्दौर में पाकिस्तान का पुतला फूंका, जमकर नारेबाजी

Bijnor News - महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर क्षत्रिय समाज के आह्वान पर सभी समाज के लोग एकत्र हुए। उन्होंने पाकिस्तान का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद शहीद स्मारक की ओर कैंडल मार्च निकालकर सैलानियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 April 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : हल्दौर में पाकिस्तान का पुतला फूंका, जमकर नारेबाजी

महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर क्षत्रिय समाज के आह्वान पर सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए और पाकिस्तान का पुतला फूंका, साथ ही जमकर नारेबाजी की। वहीं कैंडल मार्च निकालकर सैलानियों की आत्मा की शांति प्रार्थना की। गुरुवार देर शाम महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा पंजीकृत के आह्वान पर सर्व समाज के लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर एकत्रित हुए। पहलगाम की घटना के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार को दिया। ज्ञापन में पाकिस्तान व आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब देने की मांग। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च किया और सैलानियों की आत्मा की शांति प्रार्थना की। इस दौरान टीकम सिंह, राकेश कुमार, अशोक कुमार, चेयरपर्सन पति दीपक सैनी, अतुल मारवाड़ी, पीयूष चौहान, दर्पण रावल,सोनू चौहान, वरुण अग्रवाल, दीपक चौहान चानू, राजन चौहान, राजेंद्र चौहान, अरविंद चौहान, हिमांशु चौहान, उमेश चौहान, अंश राजपूत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें