यूपी बोर्ड परीक्षा को 16 केंद्र परीक्षाकेंद्र बढ़ाने का प्रस्ताव
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए शासन द्वारा प्रस्तावित 138 परीक्षा केन्द्रों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेज दी है। गत वर्ष की बोर्ड...
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए शासन द्वारा प्रस्तावित 138 परीक्षा केन्द्रों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेज दी है। गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा में 122 विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र बनाया गया था। इस बार कोराना के चलते 16 बोर्ड परीक्षाकेंद्र बढ़ाए गए हैं। स्कूलों से 30 जनवरी तक आपत्तियां मांगी जाएगी। आपत्तियां आने के बाद जिला समिति की मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू होने लगी है। शासन द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बिजनौर में 138 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि पिछले साल 122 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। शासन के आदेश पर डीआईओएस कार्यालय द्वारा 30 जनवरी तक स्कूलों से आपत्तियां मांगी जाएगी। आपत्तियों के बाद निस्तारण होगा। इस प्रक्रिया के दौरान कुछ परीक्षा केन्द्र कम भी हो सकते हैं। जिन स्कूलों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है वह भी आपत्तियां देंगे। शासन के डीआईओएस कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश है कि 30 तक आपत्ति लेकर निस्तारण कराए। जिला विद्यालय निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि शासन द्वारा 138 परीक्षा केन्द्रों की सूची भेजी गई है।
30 जनवरी तक स्कूलों से आपत्तियां लेनी है। उसके बाद आपत्तियों का निस्तारण करना है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि ऑनलाइन स्कूलों को सूचना भेजी है। आपत्तियों के बाद जिला समिति की मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पहले की अपेक्षा ज्यादा परीक्षा केन्द्र बनाए जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि 25 वर्ग फिट में एक परीक्षार्थी बैठेगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र अभी फाइनल नहीं है। परीक्षा केन्द्र घट बढ़ सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।