विदुर उत्पादों के प्रचार प्रसार और विपणन पर बल
Bijnor News - ग्राम प्रधानों और प्रधानाचार्यों की बैठक में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार विदुर उत्पादों के प्रचार और विपणन पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न उत्पादों जैसे मिर्च, मसाले, साबुन आदि के उत्पादन की...
ग्राम प्रधानों तथा प्रधानाचार्यों की बैठक में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार विदुर उत्पादों के प्रचार प्रसार तथा विपणन पर बल दिया गया। गुरूवार को कासमपुरगढ़ी स्थित खण्ड विकास कार्यालय के सभागार में ग्राम प्रधानों सहित प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार विदुर उत्पादों के प्रचार प्रसार तथा विपणन पर बल दिया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार तथा बीडीओ सीपी पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा मिर्च, मसाले, साबुन, सर्फ, गुड, हैंडवॉश, फिनाइल, सरसों, तेल, आंवला कैंडी, अचार, झाडू, मुरब्बा तथा टेडी वियर का उत्पादन किया जा रहा है। वक्ताओं ने उपस्थित ग्राम प्रधानों तथा प्रधानाचार्यों से अधिक से अधिक विदुर उत्पाद क्रय करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आवाहन किया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह राणा द्वारा समस्त स्कूलों में मिड डे मील के तहत अधिक से अधिक मात्रा में विदुर उत्पाद प्रयुक्त कराए जाने का भरोसा दिलाया। बैठक में उत्पादक समूहों का पदाधिकारी, सदस्य तथा ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।