Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPrisoner dies due to sudden deterioration

अचानक तबीयत बिगड़ने से कैदी की मौत

Bijnor News - जेल में एक कैदी की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसने उपचार के दौरान मेरठ मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। वहीं एक और बंदी की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 1 May 2021 10:01 PM
share Share
Follow Us on

जेल में एक कैदी की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसने उपचार के दौरान मेरठ मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। वहीं एक और बंदी की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी भानु प्रताप(32 वर्ष) पुत्र रामकिशन निवासी कमालपुर थाना मंडावर की अचानक हालत खराब हो गई। भानु प्रताप को बैरक से निकालकर कारागार के अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। करीब 2 घंटे तक जिला अस्पताल में उपचार मिलने के बाद भी कैदी की हालत में सुधार नहीं हुआ तो मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। शुक्रवार की देर शाम मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान कैदी भानु प्रताप की मौत हो गई। बताया गया कि कैदी को उल्टी दस्त और ब्लड प्रेशर लो की शिकायत हुई थी।

मृतक कैदी भानु प्रताप 6 साल पहले जेल आया था। जिसे हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी जो कि पिछले 6 सालों से बिजनौर जिला कारागार में ही बंद था। उधर एक और बंदी को सांस लेने में दिक्कत हुई। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेलर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कैदी को उल्टी दस्त और ब्लड प्रेशर की दिक्कत हुई थी। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान मेरठ मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। सांस लेने की दिक्कत में एक और बंदी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें