किरतपुर क्षेत्र में दो दिनों तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
Bijnor News - बिजनौर विद्युत वितरण खंड द्वितीय के तहत किरतपुर और भोजपुर उपकेंद्रों पर 6 से 10 सितंबर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। किरतपुर में वीसीबी बदलने और लाइन मरम्मत का कार्य होगा, जबकि भोजपुर में विद्युत...
बिजनौर विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अंर्तगत आने वाले किरतपुर और भोजपुर उपकेंद्रों पर लाइन मरम्मर समेत कई कार्य होंगे। इसके चलते छह से दस सितंबर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजनौर विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता चतर पाल सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किरतपुर के उपकेंद्र पर वीसीबी बदलने व लाइन मेंटीनेंस का कार्य होगा। इसके चलते किरतपुर से पोषित फीडरों की सात और आठ सितंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जबकि भोजपुर उपकेंद्र की विद्युत लाइनों का मेंटीनेंस, सुदृढ़ीकरण कार्य होगा। इसके चलते छह से दस सितंबर में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।