कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित, ग्रामीणों में रोष
Bijnor News - इस्लामनगर और आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से बिजली शीघ्र बहाल करने की मांग की है। पुराना कालागढ़ में कई घंटे से बिजली ठप है, जिससे...
इस्लामनगर समेत कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से बिजली आपूर्ति शीघ्र सुचारू कराने की मांग की है। अफजलगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत इस्लामनगर के पुराना कालागढ़ तथा छतरी पट्टा, किरतपुर तथा केहरीपुर में बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण परेशान हैं।
सतनाम, करतार, राजू, रमेश, कुन्दन, जय कुमार, सचिन तथा गोबिंद सहित अनेक ग्रामीणों का कहना है कि लगातार कई कई घंटे बिजली ठप रहती है। बिजली न होने की स्थित में जंगली जानवरों के हमले की अधिक संभावना रहती है। बुधवार रात से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप होने से इस्लामनगर ग्राम पंचायत का पुराना कालागढ़ अंधेरे में डूबा रहा।
पुराना कालागढ़ के ग्रामीण लंब अरसे से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। अधिकांश विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं तथा बिजली कटौती के कारण परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से बिजली आपूर्ति शीघ्र सुचारू कराकर समस्या के समाधान की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।