Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPoliceman 39 s wife pleads to get her sister free from husband 39 s clutches

पुलिसकर्मी की पत्नी ने अपनी बहन को पति के चंगुल से मुक्त कराने की गुहार लगाई

Bijnor News - जेल में तैनात पुलिस कर्मी पर साली को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप उसकी पत्नी ने ही लगाया है। पीड़िता ने एसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी छोटी बहन को अपने पति के चंगुल से मुक्त कराने की गुहार लगाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Aug 2020 05:35 PM
share Share
Follow Us on

जेल में तैनात पुलिस कर्मी पर साली को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप उसकी पत्नी ने ही लगाया है। पीड़िता ने एसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी छोटी बहन को अपने पति के चंगुल से मुक्त कराने की गुहार लगाई। साथ ही पति पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग रखी।

बिजनौर जेल में तैनात एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने एसपी को एक शिकायत पत्र दिया। आरोप है कि बरेली निवासी उसका पति शादी के बाद से उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। महिला ने बताया कि उसकी होमगार्ड की ड्यूटी का सारा पैसा पति ने हड़प लिया। होमगार्ड से उसकी ड्यूटी भी छुड़वा दी। दस अगस्त को उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसके बच्चे की इतनी पिटाई की कि बच्चे का दांत तक तोड़ दिया। उसका पति उसे और बच्चों को कमरे का ताला लगाकर बंधक बनाकर भाग गया। इसके बाद जेल अधीक्षक ने उसे बंधक मुक्त कराया। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। जहां पर पता चला कि उसका पति उसकी छोटी बहन को बहला फुसलाकर यह कहकर ले गया कि उसकी पत्नी की तबियत खराब है। इस मामले की शिकायत न्यूरिया जिला पीलीभीत थाने में भी दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब बिजनौर पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर छोटी बहन को बरामद कराने की मांग के साथ आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें