गोमांस की सूचना पर पुलिस दबिश के दौरान महिला की मौत, चार सिपाही सस्पेंड
Bijnor News - किरतपुर थाना क्षेत्र खटाई में गोमास की सूचना पर यूपी-112 और थाने की पुलिस एक घर में पहुंची। पुलिसकर्मियों ने घर में तलाशी ली और कुछ नहीं मिलने पर वापस
किरतपुर थाना क्षेत्र खटाई में गोमांस की सूचना पर यूपी-112 और थाने की पुलिस एक घर में पहुंची। पुलिसकर्मियों ने घर में तलाशी ली और कुछ नहीं मिलने पर वापस लौट गई। इस दौरान घर में एक महिला की तबीयत खराब होने पर मौत हो गई। इस मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतका के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी करने और दहशत के चलते महिला की मौत का ओराप लगाया है। इस मामले में नगीना विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक एसपी से मिले और जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस झूठी सूचना देने वाले कॉलर की भी तलाश की जा रही है। किरतपुर थाना क्षेत्र में यूपी-112 को सोमवार दोपहर सूचना मिली कि गांव खटाई निवासी नसीम के घर में गोमांस रखा है। इस पर यूपी-112 और भनेड़ा चौकी के सिपाही घर पहुंचे और तलाशी ली। पुलिसकर्मियों को तलाशी के दौरान घर से गोमांस नहीं मिला तो वह लौट गए। आरोप है कि महिलाओं से बदसलूकी करने, घर का सामान इध उधर फेंकने और अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर नसीम की पत्नी रजिया 55 वर्ष की तबीयत खराब हो गई।
परिजनों ने उसको आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी किरतपुर भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
नजीबाबाद सीओ देश दीपक और थाना प्रभारी जय भगवान सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। सीओ ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विधायक ने एसपी से की मुलाकात
विधानसभा नगीना के विधायक मनोज पारस, चेयरमैन नजीबाबाद मौअज्जम, वरिष्ठ नेता शाहिद अली खां, मोबीन खां, मौलाना अतीकुर्रहमान, सैय्यद परवेज रिजवी, मुन्ना टाइगर एवं आसपा के नगराध्यक्ष मोहम्मद दानिश, शेख मौहम्मद जाहिद, शहजाद, ग्राम प्रधान अकील अहमद, आजम, अशरफ, अबरार, किसान नेता आदिल जैदी आदि थाने पहुंचे और आरोपियों पर जांच कर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में विधायक मनोज पारस एसपी से भी मिले।
चार सिपाही लाइन हाजिर
किरतपुर थाने में तैनात अमित, मोनू और अकरम समेत चार सिपाही नसीम के घर पहुंचे थे। एसपी अभिषेक झा ने मामले में चारों सिपाही को थाने हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है। एएसपी सिटी ने बताया कि मामले में अभी जांच चल रही है।
कोट...
यूपी-112 पर एक कॉल आई थी। जिसमे बताया था कि किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव खटाई में नसीम के घर पर गोकशी हो रही है। घर पर तलाश के दौरान कुछ नहीं मिला तो पुलिसकर्मी वापस आ गए। परिजनों ने कुछ समय बाद सूचना दी कि उनके घर की एक महिला की मौत हो गई है। महिला को सांस की दिक्कत थी और देहरादून से इलाज चल रहा था। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। - संजीव कुमार बाजपेई, एएसपी सिटी बिजनौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।