सड़क पर मिला जेवरात भरा बैग, पुलिस ने महिला को सौंपा
Bijnor News - अफजलगढ़ में पुलिस ने सड़क पर पड़े एक बैग को खोजकर उसमें रखे लाखों रूपए के जेवरात और नकदी के साथ संबंधित दंपत्ति को लौटा दिया। यह घटना होली के दौरान हुई जब दंपत्ति अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे और...

अफजलगढ़। पुलिस को लाखों रूपए कीमत के जेवरात भरा बैग सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देते हुए संबंधित महिला को तलाश करके बैग उसको सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार को शाम एक दंपत्ति परिजनों सहित अलीगढ से कार द्वारा थाना क्षेत्र के गांव कादराबाद स्थित रिश्तेदार से होली मिलने आए थे। अफजलगढ़ पहुंचने पर परिजन फल खरीदने के लिए जसपुर तिराहे कार से उतरे। कार से उतरने के दौरान अंजाने में उनका पर्स को नीचे सड़क पर गिर गया। परिजन फल खरीदकर वहां से गांव के लिए रवाना हो गए। होली के चलते गश्त कर रही पुलिस की नजर सड़क पर मौजूद लेडीज पर्स पड़ गई। पुलिस द्वारा पर्स को कब्जे में लेने के बाद चेक किया गया। पर्स के भीतर पांच तोला सोने के जेवरात सहित एक हजार रूपए नकदी मौजूद थी। पुलिस ने आसपास जानकारी हासिल करके सीसीटीवी फुटेज चेक करके दंपत्ती को तलाश किया। पर्स की शिनाख्त कराने के बाद जेवरात सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करके पुलिस द्वारा दंपत्ति को पर्स सुपुर्द किया गया। खोया पर्स हासिल करके प्रसन्नता जाहिर करते हुए संबंधित दंपत्ति ने पुलिस का आभार जताया। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुमित राठी बताया कि गश्ती दल में उनके अलावा एसआई प्रवीण कुमार, मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार और कलीम अहमद, महिला आरक्षी प्रियंका तथा विशाल मलिक सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।