Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Rescue Boy Trapped in Bushes by Canal in Sherkot Area

नहर की झाड़ियां में फंसा मिला बच्चा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Bijnor News - शेरकोट क्षेत्र में पोषक नहर की झाड़ियों में फंसे एक 9 वर्षीय बालक को पुलिस ने रेस्क्यू किया। ठंड से कांपते हुए बालक ने बताया कि उसका नाम अभिषेक है, लेकिन वह नहीं बता सका कि वह नहर में कैसे गिरा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 9 Dec 2024 12:55 PM
share Share
Follow Us on

शेरकोट क्षेत्र के पोषक नहर की झाड़ियों में फंसे बालक पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। ठंड के चलते बालक कंपकपा रहा था बदहवास हालत में था। पूछताछ में बालक नहीं बता सका कि वह कैसे नहर में गिरा। शेरकोट-हरेवली मार्ग स्थित पोषक नहर के पुल से जब राहगीर गुजर रहे थे तो उन्होंने नहर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर राहगीरों ने नहर में झांक कर देखा तो वहां एक बालक झाड़ियों में फंसा हुआ था, जिसका एक पैर पानी में था। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरन्त ही पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे बालक को रेस्क्यू कर किसी तरह बाहर निकाला और थाने ले आई। ठंड से कांप रहे बालक के लिए अलाव जलाया गया। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि बालक की उम्र लगभग 9 वर्ष है तथा वह अपना नाम अभिषेक पुत्र दीपक निवासी कोटकादर बता रहा है। इसके अलावा और कुछ जानकारी नहीं दे पा रहा है। बालक के बताए अनुसार सम्बन्धित थाने एव गांव प्रधान को बालक का फोटो भेजकर जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें