दो दिन पूर्व चोरी हुई ई रिक्शा पुलिस ने की बरामद
किरतपुर में पुलिस ने दो दिन पहले चोरी की गई ई रिक्शा बरामद की। चोर नफीस से 45460 रुपए भी मिले हैं। उसने बिजनौर से एक और ई रिक्शा चुराई थी, जिसे मोहिद को बेचा था। मोहिद की तलाश जारी है।
किरतपुर। पुलिस ने दो दिन पूर्व चोरी की ई रिक्शा को बरामद कर लिया। पकड़े गए चोर से बिजनौर से चुराई गई एक और ई रिक्शा और 45460 रुपए भी बरामद किए हैं। ई रिक्शा का खरीदार फरार हो गया। गांव मुबारकपुर खोसा निवासी शहजाद पुत्र एजाज की गुरुवार को ई रिक्शा चोरी है गई थी। उसने पुलिस को अपनी ई रिक्शा चोरी होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव दुधली निवासी नफीस पुत्र रहीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने ई रिक्शा चोरी करना स्वीकार किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोर के पास 45460 रुपए बरामद हुए। इन रुपयों के बारे में नफीस ने बताया कि उसने लगभग साढ़े तीन माह पूर्व एक ई रिक्शा बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड के सामने से चोरी की थी। जिसे उसने गांव मेमनपुरा थाना नजीबाबाद निवासी मोहिद पुत्र अब्दुल हामिद को कुछ दिन पहले 70 हजार रुपए में बेच दिया था । उसने मोहिद को पहले बता दिया था कि उसने उक्त रिक्शा बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड से चोरी की थी। उसने तीन दिन पहले ही ये 45460 रुपए दिए थे। बाकी रुपए शनिवार को देकर ई रिक्शा ले जाने को कहा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने नफीस के पास से चोरी की गई दो ई रिक्शा तथा 45460 बरामद किए हैं। ई रिक्शा खरीदार मोहिद की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।