चाइनीज मांझे को लेकर छापेमारी, मचा हड़कंप
Bijnor News - नजीबाबाद में मंगलवार को पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने पतंग दुकानों पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ छापेमारी की। एक दुकान से चाइनीज मांझा बरामद हुआ, जबकि कई दुकानदार भाग गए। पुलिस...
नजीबाबाद। नजीबाबाद में मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक एवं नगर पालिका ईओ राजीव कुमार ने नगर में पतंगों की दुकानों पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर छापेमारी की। एक दुकान से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया। मंगलवार को पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने नगर में पतंगों की दुकानों पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को लेकर छापेमारी की गई। बताते चलें कि नगर में खुलेआम बिक रहे हैं। आयें दिन चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बहुत से लोग घायल हो चुके हैं। चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर थाना प्रभारी जय भगवान और पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम को छापेमारी के दौरान मौहल्ला बालकराम स्थित एक दुकान से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद हुआ। चाइनीज मांझे को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही की बात कही।
पुलिस ने मौहल्ला मछली बाजार, कल्लूगंज, अम्दू खां चौक, मौहल्ला बसंती माता स्थित पतंग की दुकानों पर भी छापेमारी की। कई दुकान मालिक अपनी दुकाने बंद कर भाग निकलें। कोतवाल ने बताया अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर एसआई अवधेश शर्मा, कां नेत्रपाल राठी, पालिका प्रशासन के अनिल कुमार, मौ. सुल्तान ,संदेश कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।