Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Meeting with History Sheeters in Mandawali to Curb Criminal Activities

क्षेत्र के सभी एचएस के बाहर जाने पर रोक लगाई

Bijnor News - मंडावली क्षेत्र में थाने के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने हिस्ट्रीशीटरों की बैठक बुलाई। बैठक में 44 हिस्ट्रीशीटरों को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने और क्षेत्र से बाहर नहीं जाने के निर्देश दिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
क्षेत्र के सभी एचएस के बाहर जाने पर रोक लगाई

मंडावली क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिये थाने के हिस्ट्रीशीटरों की एक बैठक बुलाई और उन्हें अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने और क्षेत्र से कहीं बाहर नहीं जाने के निर्देश दिये। थाना अध्यक्ष मंडावली राम प्रताप सिंह ने मंडावली क्षेत्र के सभी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर उनके साथ एक मीटिंग ली। बैठक में लगभग 44 एच एस उपस्थित रहे थाना अध्यक्ष ने सभी को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई ऐसे करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

सभी लोग अपने घरों पर मौजूद रहेंगे कोई भी बाहर नहीं जाएगा। सब पर बराबर निगरानी रखी जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति अपराधिक घटना में संलिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें