Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Meeting Ensures Peaceful Ramdol Procession in Noorpur and Tajpur

रामडोल शोभायात्रा हेतु शांति समिति की बैठक

Bijnor News - नूरपुर और ताजपुर में रामडोल शोभायात्रा की तैयारियों के लिए थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई। पुलिस अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए और शोभायात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से निकालने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 23 Aug 2024 09:55 PM
share Share
Follow Us on

नूरपुर। नूरपुर व ताजपुर में रामडोल शोभायात्रा की 27 अगस्त को प्रस्तावित शोभायात्रा के लिये थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने दोनों स्थानों की रामडोल शोभायात्रा के विषय जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गुरुवार की शाम थाना प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज ने विगत वर्ष की भांति जुलूस को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से निकलने की अपील की। उन्होंने विगत वर्ष मुस्लिम समाज द्वारा शोभायात्रा का रास्ते में स्वागत को अनुकर्णीय कदम बताया। उन्हीने कहा कि समाज मे सद्भावपूर्ण वातावरण के लिये ऐसी परंपरा बनी रहनी चाहिये । उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में स्थानीय व जिलास्तर से भी पुलिस फोर्स लगाया जाएगा। उन्होंने रामडोल समिति अध्यक्ष अनिल चौहान से सभी झांकियों के नम्बरिंग के साथ साथ शोभायात्रा में तैनात वालंटियर्स के नामो की सूची थाने में उपलब्ध कराने को कहा। सीओ राजेश सोलंकी ने नूरपुर को शांतिप्रिय कस्बा बताते हुए नूरपुर व ताजपुर वासियो से रामडोल जलूस को पुरानी परम्पराओ के अनुरूप शोभायात्रा निकालने की अपील की। रामडोल समिति के अध्यक्ष अनिल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी झांकियों पर नम्बरिंग होगा तथा साथ चलने वाले वालियंटर्स के गले मे परिचयपत्र भी होगा वालियंटर्स की सूचना थाने में दे दी जायेगी। नगरपालिका चैयरमैन डॉ एमपी सिंह ने नगरपालिका स्तर शोभायात्रा में हरसंभव सहयोग का अस्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित ताजपुर के रामडोल समिति के सदस्यों सरदार कमलजीत सिंह, धर्मावतार वर्मा व बीनू शर्मा से वहां की शोभायात्रा के सम्बंध में जानकारी की। इस अवसर पर रामडोल समिति के मुकुल गुप्ता, अजयवीर चौधरी, राजेश चौहान व सरदार गुरनाम सिंह , हरभजन सिंह व गुलाम नबी आजाद आदि रहे। बैठक के बाद एएसपी रामअरज व सीओ राजेश सोलंकी ने पुलिस फोर्स के साथ रामडोल शोभायात्रा के मार्ग का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र सिंह को आवश्यक सुझाव दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें