Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरPolice Investigates False Allegations of Minor Harassment Case in Nagina

गांव ज्ञानपुर में घटित घटना गहन जांच में पाई गई झूठी

नागिन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में युवक को पंचायत द्वारा गंजा कर बेइज्जत करने का आरोप झूठा पाया गया है। जांच में पता चला कि युवक ने अपने बाल खुद कटवाए थे। पुलिस ने इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 1 Oct 2024 10:37 PM
share Share

नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में पंचायत कर युवक को गंजा कर घुमाने के मामले में ट्वीट कर शिकायत होने से नगीना पुलिस में हड़कंप मच गया था। लेकिन पुलिस द्वारा गहनता से जांच करने से पूरा मामला झूठा पाया गया नगीना पुलिस ने इस चर्चित मामले में प्रेस नोट जारी कर मीडिया को पूरी जानकारी दी है। सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ दलाल किस्म के लोगों ने टवीट कर शिकायत की थी कि थाना नगीना क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर में पुलिस कार्यवाही होने के एक सप्ताह बाद दबंग प्रधान मुकेश कुमार ने दबंगई दिखाते हुए पंचायत लगाकर, एक लडके को गांव के बीचों बीच बनी धर्मशाला से ग्रामीणों के सामने गंजा कर बेइज्जत कर उसके घर तक पैदल घुमाया।

एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र नगीना के पीड़ित द्वारा आरोपी हिनेन्द्र पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम ज्ञानपुर के विरुद्ध उसकी नाबालिग पुत्री के साथ घर में घुसकर छेडछाड किये जाने के संबंध में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। जो की विवेचनाधीन है। सोशल मीडिया पर किये गए ट्वीट से शिकायत के बाद पुलिस द्वारा मौके पर की गई जांच में पूरा मामला झूठ पाया गया। पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त अभियोग में आरोपी हिनेन्द्र के पिता राकेश कुमार पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम ज्ञानपुर से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया कि मेरे पुत्र हिनेन्द्र के साथ किसी के द्वारा कोई अभद्रता नही की गई बल्कि उसके पुत्र हिनेन्द्र के द्वारा गांव में नाई की दुकान पर जाकर स्वयं ही अपने बाल कटवाये हैं तथा यह भी बताया गया कि तीन दिन पूर्व उसकी अनुपस्थिति में उसके घर पर कुछ व्यक्ति आये, जो अपने आप को मीडियाकर्मी बता रहे थे। इनके द्वारा उनके वृद्ध माता पिता को बहला फुसलाकर उनसे कहा कि हम जैसा कहते हैं वैसा ही बोल दोगे तो इससे लडकी वालों पर दबाव बनेगा और आपकी तरफ से लडकी वालों के खिलाफ भी हम थाने में कठोर कार्यवाही करवायेंगे। राकेश के वृद्ध माता पिता उनके बहकावे में आकर अपने पोते को बचाने की खातिर जो भी उन लोगो ने उनसे कहलवाया वो ही उन्होंने वीडियो मे बोल दिया। लेकिन उनके द्वारा उस वीडियो रिकार्डिंग को वायरल कर दिया गया है। राकेश द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि उनके पुत्र हिनेन्द्र के साथ गांव की किसी पंचायत में उसके बालों का मुंडन नही कराया गया है, ना ही गांव में उसके गले में चप्पलों की माला डालकर गधे पर बैठाकर घुमाया गया है और ना ही कोई अभद्र व्यवहार किया गया है। उनके पुत्र के द्वारा स्वयं ही नाई से अपने बाल कटवाये हैं। पुलिस ने ट्वीट द्वारा की गई शिकायत को पूर्णतः गलत पाया है।

थाना प्रभारी नगीना ने बताया कि मामला झूठा पाया गया है मामले में मुकदमा दर्ज है जल्द ही विवेचनात्मक करवाई पूर्ण कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें