Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Encounter with Cow Smugglers in Bijnor One Injured and Arrest Made

मुठभेड़ में गोतस्कर के पैर में लगी गोली, सिपाही भी घायल

Bijnor News - बिजनौर में नूरपुर थाना पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी। पुलिस ने अवैध असलाह, पशुवध के उपकरण और एक बाइक बरामद की। घायल बदमाश को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 17 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। नूरपुर थानापुलिस की गुरुवार गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगी जबक पुलिस का एक सिपाही भी हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध असलाह, पशुवध के उपकरण व बाइक बरामद की है। घायल बदमाश और सिपाही को पुलिस ने सीएचसी नूरपुर में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से एक गौवंशीय पशु को जीवित भी बचाया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर नूरपुर थाना पुलिस ने ग्राम दरियापुर के जंगल में दबिश दी। मौके पर दो गोतस्कर एक गाय को रस्सी के साथ मिले। पुलिस को देखकर गोतस्करों ने फायर कर दिया, बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि पुलिस के सिपाही सिद्धान्त के बाएं हाथ में गोली लगी। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया। पूछताछा में घायल बदमाश ने अपना नाम उस्मान पुत्र काले निवासी मौहल्ला बुद्ध बाजार नीदडू थाना धामपुर और फरार गोतस्कर का नाम मौ. आरिफ पुत्र मौ. शमीम निवासी मोहल्ला कुरैशियान अकबराबाद थाना कोतवाली देहात बताया। पुलिस घायल पुलिसकर्मी व गोतस्कर को सीएचसी नूरपुर में भर्ती कराया।

यह सामान हुआ बरामद

पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, पशु काटने के उपकरण, घटना में प्रयुक्त बाइक व एक गोवंश को जिंदा बरामद किया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने दबिशें दे रही है।

------------

आवारा गोवंश को बनाते है निशाना

गिरफ्तार गोतस्कर उस्मान ने बताया कि वह फरार आरिफ के साथ मिलकर जंगल में घूम रहे गोवंश समेत अन्य पशुओं को पकड़ लेते हैं। रात के समय जंगल में काटकर गोवंश का आसपास के गांवों में बेच देते हैं।

-------

कोट....

नूरपुर क्षेत्र में गोतस्करों से मुठभेड़ में गोली लगने से गोतस्कर व सिपाही घायल हुआ है। दोनों को उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई। फरार गोतस्कर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

-रामअर्ज, एएसपी ग्रामीण, बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें