Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरPolice Constable Recruitment Exam 2023 to be Held Amid Tight Security in the District

द्विस्तरीय सुरक्षा घेरे से होकर परीक्षा कक्ष पहुंचेंगे परीक्षार्थी

जिले में 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 होगी। प्रत्येक परीक्षार्थी को द्विस्तरीय सुरक्षा घेरे से होकर परीक्षा कक्ष में पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 22 Aug 2024 05:21 PM
share Share

जिले में आज 23 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य पांच दिनों में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 होगी। इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी द्विस्तरीय सुरक्षा घेरे से होकर परीक्षा कक्ष में पहुंचेगा। इसके लिए पुलिसकर्मी को सख्त निर्देश दिए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से लैस कर प्रधानाचार्य के कक्ष को ही स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जिले में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा होगी। इसके लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। प्रत्येक दिन दो पालियों में सुबह दस बजे से 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक परीक्षा होगी। प्रत्येक पाली में 10800 और पांचों दिन में 54 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देगी। इसके लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को मैन गेट से परीक्षा कक्ष तक पहुंचने के लिए द्विस्तरीय सुरक्षा घेरे से गुजरना होगा। सबसे पहले पुरूष और महिला पुलिसकर्मी परीक्षार्थियों को चेक करेंगे। इसके बाद स्कूल स्टाफ और अन्य चेकिंग करेंगे। इस दौरान किसी भी अभ्यार्थी को भी संदिग्ध सामग्री परीक्षा केंद्र में नहीं ले जाने दी जाएगी।

दस प्रतिशत परीक्षार्थियों की नहीं हो पाई केवाईसी

दरअसल पुलिस भर्ती परीक्षा कराने वाली संस्था अधिकांश परीक्षार्थियों की केवाईसी करा चुकी है, लेकिन करीब दस प्रतिशत परीक्षार्थी ऐसे भी है, जिनकी केवाईसी नहीं हुई है। पुलिसकर्मी केंद्र पर ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अगल लाइन बनाएंगे और केवाईसी करेंगे। अगर आधार और पुलिस भर्ती परीक्षा एप्प का डाटा 80 प्रतिशत तक मिलान नहीं होता है तो संदिग्ध माना जाएगा। इस कारण से उसको परीक्षा में भी नहीं शामिल किया जाएगा।

महेंद्र कुमार को बनाया गया जिले का आब्जर्बर

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एएसपी रैंक के अधिकारी महेंद्र कुमार को जिले का आब्जर्वर भी बनाया गया है। वह पांच दिनों तक पुलिस भर्ती परीक्षा पर पैनी नजर रखेंगे।

‘‘जिले में पांच अगल-अलग दिन दो-दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा होगी। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों के कक्ष और अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सभी परीक्षार्थियों को द्विस्तरीय सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना होगा।

राम अर्ज, एएसपी ग्रामीण/नोडल पुलिस भर्ती परीक्षा बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें