Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरPolice Arrests One Accused in Deadly Attack on Shopkeeper Brothers in Kiratpur

भाईयों पर हमला करने वाले एक आरोपी को जेल भेजा

किरतपुर में दुकान पर बैठे भाइयों पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 9 Aug 2024 04:26 PM
share Share

किरतपुर। दुकानदार भाईयों पर हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरोह बनाकर आए बदमाशों ने दुकान पर बैठे भाइयों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसमें पीड़ित ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा चार लोगों को नामजद करते रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है शेष तीन को पकड़ने के लिये दबिश दी गई है। विगत गुरुवार को स्टेशन चौराहे पर एक दुकान पर कब्जा करने के लिए आरोपियों ने दुकान पर बैठे नीरज निर्वाल व धीरज निर्वाल पुत्रगण रमेश चंद्र पर लोहे के राड एंव लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस मामले में नीरज के छोटे भाई धीरज द्वारा थाना किरतपुर में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। धीरज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 8 अगस्त को वह और उसका बड़ा भाई नीरज अपनी दुकान पर बैठे थे। लगभग शांम चार बजे कुछ दबंग लोग हाथों में धारदार हथियार, लोहे की राड आये और गाली-गलौच शुरू कर दी। दबंगों ने धारदार हथियार व राड से जान से मारने की नियत से हमला किया।

जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। धीरज ने हेमेन्द्र उर्फ गोपी उर्फ टारजन निवासी मीरपुर, मोन्टी निवासी मौहल्ला नसीरीयान, अमित पुत्र योगेन्द्र, अरविन्द पुत्र सुम्मेर निवासीगण मौहल्ला चौधरियान कस्बा झालू थाना हल्दौर जनपद बिजनौर के खिलाफ जान से मारने की नियत से हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि नामजद आरोपी अमित पुत्र योगेन्द्र निवासी मौहल्ला चौधरियान कस्बा झालू का चालान कर दिया गया है, शेष तीन अन्य युवकों भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें