Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Arrests Meat Seller with 24 kg Buffalo Meat in Syohara Road Raid

मांस बेचता व्यक्ति कार और उपकरण सहित गिफ्तार

Bijnor News - स्योहारा रोड पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो कार में 24 किलोग्राम भैंस का मांस बेच रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह मांस को गांवों में कम दाम पर बेचता था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Feb 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
मांस बेचता व्यक्ति कार और उपकरण सहित गिफ्तार

स्योहारा रोड पर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गाँवो में कार से मांस बेचने वाले व्यक्ति को कार व उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया। शनिवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्योहारा रोड पर आरआर स्कूल से आगे नहर के पास से एक लाल रंग की कार सहित एकव्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। कार 24 किलोग्राम भैंस के मांस सहित गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम आसिफ पुत्र खुर्शीद निवासी मंगलखेड़ा थाना स्योहारा बताया। गिरफ्तार करने वाली टीम के दरोगा कुलदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने स्वीकार किया कि भैंस का वध कर उसका मांस वह बाजार से कम रेट पर गांव में घूम कर बेचता है। पुलिस ने बरामद मांस का पशु चिकित्सक से स्थलीय परीक्षण कर वैधानिक कार्रवाई की। कार से पशु काटने, बेचने के उपकरण व इलेक्रोनिक आदि बरामद किये गए है। परीक्षण के बाद मांस को दफना दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का पशुक्रूरता अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया कार को भी कब्जे में लेकर चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें