तीन भैंस चोरी की दो घटनाओं के दो आरोपी गिरफ्तार
Bijnor News - नूरपुर में पुलिस ने दो गाँवों में भैंस चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी 23 नवम्बर को शिवालाकलां और 06/07 दिसम्बर को मुस्तफाबाद से भैंसें चुराने में शामिल थे। पुलिस ने उनके पास...
नूरपुर। पुलिस ने क्षेत्र के दो गाँवो में अलग अलग दो भैंस चोरी की घटनाओं के दी आरोपियों को गिरफ्तार किंग है। पुलिस के अनुसार 23 नवम्बर को शिवालाकलां एवं 06/07 दिसम्बर की रात गांव मुस्तफाबाद से अज्ञात चोरो द्वारा भैंस चोरी की गयी थी। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की जांच की जारही थी। गुरुवार की रात उपनिरीक्षक अरविंद कुमार एवं उपनिरीक्षक संजयपाल ने पुलिसकर्मियों के साथ गश्त के दौरान झुझेला मार्ग पर एक संदिग्ध पिकअप खड़ी में दो लोगो को बैठा देख पूछताछ व तलाशी ली। पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियो ने अपने नाम मुकुल पुत्र संजय तथा संजय पुत्र लहरी गुजर निवासीगण ग्राम गंगापुरी थाना गजरौला जनपद अमरोहा बताया। तलाशी में दोनो के पास से क्रमशः 4520 रुपये व 5000 रुपये बरामद हुए। पुलिस के अनुसार दोनो व्यक्तियो 22/23 नवम्बर की रात मे शिवालाकलां में फ्यूचर पब्लिक स्कूल के पास से एक भैंस चोरी करने तथा दिनांक 06/07 दिसम्बर की रात में ग्राम मुस्तफाबाद से दो भैंसे चोरी कर अनजान व्यक्तियों को बेचना स्वीकार किया। भैस चोरी के है बाकी पैसे खर्च होने तथा शेष अपनी जेब मे होना बताया। इनदोनो की निशानदेही पर रस्सी चाकू, हथौड़ी दो मोबाइल आदि बरामद हुए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी जनपद अमरोहा,मुरादाबाद, हापुड़ व बिजनौर के अपराधों में संलिप्त रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।