खुलासा: मोबाइल छीनने वाले तीन पकड़े, चालान

धामपुर में कोतवाली पुलिस ने मोबाइल छीनने की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। आरोपियों को जेल भेज दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 8 Oct 2024 10:20 PM
share Share

धामपुर। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल छीनने की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए दो मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस ने तीनों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। बीते 27 सितंबर को रीना कुमारी पुत्री सुरेश सिंह निवासी शेरपुर पल्ला थाना नहटौर ने कोतवाली पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया कि तीन अज्ञात लड़के उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इसके बाद पांच अक्टूबर को पुराना धामपुर निवासी उजैर पुत्र आजम ने पुलिस में तीन अज्ञात के खिलाफ मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों राहुल कुमार पुत्र संदीप कुमार, रोहन कुमार पुत्र अशोक तथा भोला कुमार पुत्र राजेश तीनों निवासी शेखपुरा थाना धामपुर को गिरफ्तार किया है। राहुल के खिलाफ पूर्व में भी पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, रंजीत मलिक तथा बादल पवार आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें