Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरPolice Arrest Three After Gunfight Over Cow Slaughter in Nagina

नगीना में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश दबोचे

नगीना में मंगलवार रात तीन बदमाशों ने गोवंशीय पशु का वध करने की कोशिश की। पुलिस की घेराबंदी पर बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और एक फरार हो गया। बाद में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 22 Aug 2024 12:07 AM
share Share

नगीना। बाग में गोवनशीय पशु का वध करने वाले तीन बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने अपने आप को घिरा हुआ देख पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी करवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मियों के भी मामूली चोटे आई पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे ग्राम अलेदादपुर के पास सड़क किनारे बाग में तीन व्यक्ति एक गोवंशीय पशु को काटने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी हरिओम सिंह चौहान पुलिस बल के साथ जब मौके पर पहुंचे और तीनों बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों को जवाबी करवाई में जब फायर की तो दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और घायल हो गए। जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने लगा तो पुलिस ने कांबिंग कर उसको भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और बदमाशों की फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों के भी मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों व पुलिस कर्मियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया। तीनों बदमाश के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम शहजाद पुत्र मोहम्मद समी निवासी कलालन नगीना व दानिश कुरैशी पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी मुहल्ला पठानपुरा नजीबाबाद बताया दोनों ही बदमाश पुलिस फायरिंग में घायल हो गए। जबकि तीसरा बदमाश ने अपना नाम मोहम्मद उस्मान पुत्र अब्दुल रब निवासी मोहल्ला कलालान नगीना बताया। जिनके पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर दो जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुए। बदमाशों से घटना में उपयोग की जाने वाली दो बाइक, गोवध के उपकरण व एक जीवित गोवंशीय पशु बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों बदमाशों का गोवध सहित विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी हरिओम सिंह चौहान, उप निरीक्षक सरवेज खान, सुभाष तोमर ,सुरेंद्र पाल सिंह, व आरक्षी राजेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, ललित कुमार ,अंकित, प्रदीपकुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें