Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Arrest Suspect in Newborn Murder Case in Syohara

पुलिस ने नवजात हत्या मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

Bijnor News - स्योहारा में पुलिस ने एक नवजात शिशु की हत्या के मामले में आरोपी बल्दू को गिरफ्तार किया। 16 अक्टूबर को एक नवजात का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। आरोपी ने कबूल किया कि उसने अनचाहे गर्भ से जन्मे नवजात...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 26 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने नवजात हत्या मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

स्योहारा। पुलिस ने एक नवजात शिशु की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 16 अक्टूबर 2024 को थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम सिपाहीवाला में विजयपाल सिंह द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि गांव में एक नवजात शिशु का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। शव के पास से खून से सने कपड़े और एक रस्सी भी बरामद हुई थी। पुलिस द्वारा त्वरित जांच के बाद मुकदमा संख्या 507/24, धारा 305(क) बीपीएस एवं 317(2) बीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी बल्दू पुत्र रामसिंह निवासी चुंगी नं 05 थाना शेरकोट जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने अनचाहे गर्भ से जन्मे नवजात को मारकर लावारिस हालत में फेंक दिया था। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त रस्सी, खून से सने कपड़े और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने थाना स्योहारा पुलिस की इस कार्यवाही की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें