Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Arrest Real Killers of Sonit in Chhitawar Murder Case

नामजद आरोपी निकले बेकसूर, जेल गए मुख्य आरोपी

Bijnor News - छितावर में चार दिन पहले चाकू मारकर की गई हत्या के असली हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोनित का विवाद अंडे की ठेली लगाने वाले व्यक्ति से हुआ था, जिसके बाद दो युवकों ने चाकू से हमला कर उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 19 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on

छितावर में चार दिन पूर्व चाकू मारकर की गई इस्लामपुर शाहू निवासी सोनित के असली हत्यारों को पुलिस ने पकड़ जेल भेज दिया। पुलिस जांच में नामजद सोनित के दोनों दोस्त बेकसूर निकले। सोनित का विवाद अंडे की ठेली लगाने वाले व्यक्ति से हुआ था । ठेली वाले का पक्ष लेते हुए दो युवकों ने चाकू मारकर सोनित की हत्या की और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना की जांच कर असली हत्यारों को पकड़ लिया और उन्हें जेल भेज दिया। मृतक सोनित के भाई ने उसको घर से साथ बुलाकर ले जाने वाले दोस्तों अंकित और सौरभ के खिलाफ तहरीर देकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस जांच में दोस्त बेकसूर निकले और ठेली वाले से हुए विवाद के बाद हत्या की बात सामने आई।

थाना प्रभारी के अनुसार मृतक सोनित व उसके दोस्त अंकित और सौरभ तीनों गांव छितावर में अशोक की अंडे की ठेली पर बैठ कर शराब पी रहे थे तभी सोनित का विवाद पैसों को लेकर ठेली लगाने वाले अशोक से हो गया । अशोक की ठेली पर पहले से मौजूद गांव आलमपुर गंगा निवासी शिवम पुत्र ब्रह्मपाल व निशांत उर्फ बजरंगी पुत्र सूरज ने सोनित पर यह कहते हुए हमला बोल दिया कि तू ताऊ से क्यों बदतमीजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि तुने ताऊ को क्यों थप्पड़ मारा और बस इसी बात को लेकर शिवम ने जेब से चाकू निकाला और सोनित के सीने में मार दिया। चाकू लगते ही सोनित नीचे गिर गया। सोनित के गिरते ही शिवम व उसका साथी मोटर साइकिल पर भाग गये। उसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने भी घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों को परिजनों के सुपुर्द किया और असली आरोपी शिवम व निशांत को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शिवम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया और मोटर साइकिल भी बरामद कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें