फालूदा बेचने वाले के साथ चार युवकों ने की मारपीट
कल्याणी अस्पताल के सामने फालूदा आइसक्रीम बेचने वाले दुकानदार के साथ चार युवकों द्वारा मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में चार युवकों और एक अन्य आइसक्रीम विक्रेता को गिरफ्तार किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार...
नेशनल हाईवे पर कल्याणी अस्पताल के सामने फालूदा आइसक्रीम बेचने वाले दुकानदार के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों द्वारा मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आइसक्रीम विक्रेता समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। किरतपुर में राजस्थान से आकर दो व्यक्ति आइसक्रीम फलूदा बेचने का काम करते हैं। जिसमें से एक आइसक्रीम विक्रेता सांवरा पुत्र गणपत हाल निवासी बुद्धुपाडा मूलनिवासी राजस्थान पर दो दिन पूर्व बाइक पर आएं चार युवकों ने हमला कर घायल कर दिया था। पीड़ित ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसको कुछ समय पूर्व दूसरे फालूदा आइसक्रीम बेचने वाले ने धमकी दी थी कि वह उसकी आइसक्रीम नहीं बेचने देगा। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने ही चारों युवकों से हमला कराया था। पुलिस ने आरोपी आईसक्रीम विक्रेता भरत तैली पुत्र कैलाश चंद निवासी भीलवाड़ा हाल निवासी मोहल्ला अंबेडकर , चंदन पुत्र छोटेलाल निवासी मोहल्ला अंबेडकरनगर, दीपेश पुत्र यशपाल निवासी गांव इनामपुरा थाना मंडावर, शुभम कुमार पुत्र दिनेश कुमार गांव पृथ्वीपुर, अनिलेश पुत्र भगवान दास निवासी गांव तिमरपुर थाना मंडावर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया | घटना में शामिल सभी हमलावरों को गिरफ्तार करने में कस्बा इंचार्ज शिवकुमार एवं कांस्टेबल सहदेव सचिन गौतम द्वारा मदीना कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।