अपर पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में सुनी शिकायतें
नगीना में थाना समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर होना चाहिए। शनिवार को कोई शिकायत कर्ता नहीं आया और कई लेखपाल अन्य कार्यों में व्यस्त थे। एसपी ने सभी विभागों की...
नगीना। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी शिकायतें थाना समाधान दिवस में आती हैं। उनका मौके पर जाकर ही निस्तारण किया जाना चाहिये। थाना दिवस में कोई शिकायत कर्ता नही पहुंचा। समाधान दिवस में तहसील लेखपाल अन्य विभागीय कार्यो में लगे होने के कारण नही पहुंच सके। जबकि चकबन्दी लेखपाल उपस्थित रहे। लेखपालों को छोड़ अन्य विभागों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। शनिवार को थाना प्रांगण में नायब तहसीलदार अजब सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कोई भी शिकायत कर्ता नही पहुंचा। थाना कोतवाली देहात शिकायतें सुनने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज थाना नगीना पहुंचे जहाँ थाना प्रभारी हरिओम सिंह सहित उपस्थित स्टाफ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जो भी शिकायतें थाना समाधान दिवस में आती हैं। उनका स्वयं मौके पर जाकर ही निस्तारण किया जाना चाहिये। कोई भी कर्मचारी ऑफिस में बैठकर समाधान न करें। जिसमे शिकायतकर्ता का भी संतुष्ट होना जरूरी है। उन्होंने थाना समाधान दिवस में लेखपालों के अनुपस्थित रहने का कारण पूछा जिसमे बताया कि सभी लेखपाल राजस्व सम्बन्धी अन्य कार्यों में व्यस्त है। जिसके बाद एसपी देहात ने लेखपालों को छोड़ अन्य विभागों के कर्मियों की थाना दिवस पंजिका में अनुपस्थिति दर्ज की। समाधान दिवस में नायब तहसीलदार अजब सिंह, थाना प्रभारी हरिओम सिंह के अलावा एसएसआई दीपक कुमार व चकबन्दी लेखपाल सहित पूरा थाना स्टाफ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।