Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Alert Over False Information on Ambedkar Jayanti Procession in Ratanpur

बिना परमिशन शोभायात्रा की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस

Bijnor News - आंबेडकर जयंती पर रतनपुर रियाय गांव में बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने की झूठी सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मंडावर थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने गांव जाकर जानकारी ली और बताया कि प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
बिना परमिशन शोभायात्रा की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस

आंबेडकर जयंती पर गांव रतनपुर रियाय में सोमवार को बिना अनुमति शोभायात्रा निकाले जाने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर जानकारी ली, लेकिन वहां ऐसा कोई मामला नहीं मिला। मंडावर थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने बताया कि सूचना पर वे गांव पहुंचे थे, जहां ग्राम प्रधान जगत सिंह व दलित समाज के लोगों से माामले की जानकारी ली। ग्राम प्रधान जगत सिंह व ग्रामीणों ने बताया की गांव में शोभायात्रा निकालना चाहते थे, लेकिन प्रशासन द्वारा परमिशन नहीं मिलने के कारण शोभायात्रा नहीं निकाली जा रही। किसी ने पुलिस को गांव में शोभायात्रा निकालने की झूठी सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने समझाया कि किसी को भी नई परंपरा शुरू नहीं करने दी जाएगी। बताया कि एहतिहात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें