बिना परमिशन शोभायात्रा की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस
Bijnor News - आंबेडकर जयंती पर रतनपुर रियाय गांव में बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने की झूठी सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मंडावर थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने गांव जाकर जानकारी ली और बताया कि प्रशासन ने...

आंबेडकर जयंती पर गांव रतनपुर रियाय में सोमवार को बिना अनुमति शोभायात्रा निकाले जाने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर जानकारी ली, लेकिन वहां ऐसा कोई मामला नहीं मिला। मंडावर थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने बताया कि सूचना पर वे गांव पहुंचे थे, जहां ग्राम प्रधान जगत सिंह व दलित समाज के लोगों से माामले की जानकारी ली। ग्राम प्रधान जगत सिंह व ग्रामीणों ने बताया की गांव में शोभायात्रा निकालना चाहते थे, लेकिन प्रशासन द्वारा परमिशन नहीं मिलने के कारण शोभायात्रा नहीं निकाली जा रही। किसी ने पुलिस को गांव में शोभायात्रा निकालने की झूठी सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने समझाया कि किसी को भी नई परंपरा शुरू नहीं करने दी जाएगी। बताया कि एहतिहात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।