प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना: 3 लाख 13 हजार किसानों को मिली 18वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की है, जिससे बिजनौर के लगभग 3 लाख 13 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं। किसानों को हर किस्त में 2-2 हजार रुपये मिलते हैं। देशभर में करीब...
बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है। 18वीं किस्त पाकर किसानों केचेहरे खिल गए हैं। जिले में करीब 3 लाख 13 हजार किसानों को 18वीं किस्त मिल गई है। जिले के किसानों को अब तक 17वीं किस्त मिली थी और 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 6 हजार रुपये यानि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त मिलती है। जिले के करीब 3 लाख 13 हजार किसानों को 18वीं किस्त मिल गई है। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने बताया कि देश भर के करीब 9.4 करोड़ किसानों को 18वीं किस्त मिली है। जिले में लगभग 3 लाख 13 हजार किसानों को 18वीं किस्त मिल गई है। किसान लगातार पूछ रहे थे कि 18वीं किस्त कब मिलेगी। प्रधानमंत्री ने शनिवार को किसानों के लिए 18वीं किस्त जारी कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।