लाखों का भुगतान किए बिना फर्म बंद करने पर कार्यवाही को मिले कैमिस्ट
बिजनौर में एक मेडिकल स्टोर ने करीब 20 फर्मों के उधार की लगभग 7 लाख रुपये की रकम दिए बिना बंद कर भागने का मामला सामने आया है। कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।...
बिजनौर। करीब 20 फर्मों के उधार की करीब सात लाख रकम दिए बिना मेडिकल स्टोर बंद कर भागने का मामला प्रकाश में आया है। जिला व नगर कैमिस्ट एसोसिएशन पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर से मिलकर इस आशय का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की। इससे संबंधित तहरीर भी सौंपी गयी है। कैमिस्ट एसोसिएशन बिजनौर के नगर अध्यक्ष संजीव चौधरी, जिला चेयरमैन देवेश चौधरी एवं जिला अध्यक्ष राजकुमार गोयल के साथ सभी सदस्यों ने प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली से मुलाकात की एवं शहर (सिविल लाइन) में स्थापित फार्मेसी की एक फर्म पर करीब 20 फर्मों के लगभग सात लाख रुपये उधार की बकाया धनराशि बताई। यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त फर्म 11-12 नवंबर 2024 की रात्रि को बंद कर इसके दोनों संचालक भाग गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने फर्म मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। कपिल रस्तोगी, तुषार वर्मा, प्रवीण कुमार, दीपेश दुबे, सुमित जैन, राकेश त्यागी, दीपक अग्रवाल, अमित कौशिक, ओम गुप्ता आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।