Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPedestrian and Biker Injured in Accident Due to Uncontrolled Bike

सड़क हादसे में बाइक चालक सहित दो लोग घायल

Bijnor News - अनियंत्रित बाइक की टक्कर से एक पैदल राहगीर और बाइक चालक घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया। पंकज कुमार घर लौटते समय हादसे का शिकार हुए थे। दोनों को चिकित्सक ने हायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 28 Feb 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बाइक चालक सहित दो लोग घायल

अनियंत्रित बाइक से टकराकर पैदल राहगीर और बाइक चालक घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। गांव अमाननगर (हर्रायवाला) निवासी पंकज कुमार पुत्र गजेन्द्र सिंह गुरूवार की देर शाम बादीगढ़ चौराहे से पैदल घर लौट रहा था। बादीगढ़- सुआवाला मार्ग पर गांव अमाननगर के निकट गांव भगतावाला की ओर से बाइक से आ रहा गांव जयसिंहजोत निवासी जसवंत सिंह पुत्र ओमप्रकाश की बाइक अनियंत्रित होकर पंकज कुमार से जा टकराई। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों 108 एंबुलेंस की मदद से पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार सिंह का कहना है कि फिलहाल कोई तहरीर नही मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें