Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPassenger Train Delayed for 2 5 Hours Due to Man with Petrol Bottle at Bijnor Station

स्टेशन पर ढाई घंटे रूकी रही ट्रेन, होता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा

Bijnor News - बिजनौर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह की धमकी दी, जिससे पैसेंजर ट्रेन करीब ढाई घंटे तक रुकी रही। पुलिस की जांच में पता चला है कि किसी ने उसे उकसाया था। भारत भूषण ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 14 Dec 2024 12:24 AM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। बिजनौर रेलवे स्टेशन पर हाथ में पेट्रोल की बोतल लिए सवार व्यक्ति के चलते पैसेंजर ट्रेन करीब ढाई घंटे तक रूकी रही। इस दौरान लगातार हाईवोल्टेज ड्रामा होता नजर आया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी और वे भी देरी से अपने गंतव्य पहुंचे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि किसी के उकसाने पर ही पीड़ित ने यह ड्रामा किया है। हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। जीआरपी चौकी ने रेलवे एक्ट में भारत भूषण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना निवासी भारत भूषण (50) अपने परिवार के साथ पड़ोसी जनपद अमरोहा के गजरौला में रहता है। भारत भूषण घर से ही देशी दवाईयों का भी काम करता है। भारत भूषण ने बताया कि वह पैसेंजर ट्रेन में गजरौला से टिकट लेकर चढ़ा था। उसने हल्दौर में दिव्यांग कोच का अंदर से बंद कर लिया था। बिजनौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सुबह करीब 10:12 बजे पहुंची थी। जो दोपहर को 12:40 पर रवाना हुई। इस दौरान करीब ढ़ाई घंटे तक हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर भारत भूषण आत्मदाह की धमकी देता रहा। रेलवे स्टेशन पर हाईवोल्टेज ड्रामा होता रहा और सैकड़ों लोगों मौके पर जमा हो गए। पीड़ित ने बताया कि कोतवाली नगर के गांव आदमपुर की उसकी ससुराल है। गांव के पास ही उसकी सास की चार बीघा जमीन पर कॉलोनाइजरों ने कब्जा कर रखा है। उक्त जमीन शहर से सटी मानसरोवर सहकारी आवास कॉलोनी में है। पुलिस और रिश्तेदारों के समझाने पर भारत भूषण ट्रेन के डिब्बे से बाहर आया।

ट्रेन में पेट्रोल की बोतल कैसे लेकर पहुंचा भूषण

किसी भी ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर जाना मना है। लेकिन भारत भूषण ट्रेन में पेट्रोल और लाइटर लेकर ट्रेन में आत्मदाह की धमकी देता रहा। भारत भूषण ने गजरौला जंक्शन से टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ने की बात बताई, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि गजरौला जंक्शन पर पेट्रोल की बोतल लेकर ट्रेन में चढ़ने से किसी ने उसे नहीं रोका। ट्रेन में बेरोकटोर पेट्रोल लेकर जाना सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े करता है। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है।

किसी ने उकसाकर कराया गया ड्रामा

पुलिस की जांच में सामने आया है कि भारत भूषण को उकसाकर किसी ने यह ड्रामा कराया है। इस मामले में भारत भूषण से भी पूछताछ चल रही है। ताकि भारत भूषण को उकसाने वाले व्यक्ति तक भी पहुंचा जाए।

‘‘पैसेंजर ट्रेन में चढ़कर आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में भारत भूषण के खिलाफ रेलवे एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच चल रही है।

पवन कुमार, थाना प्रभारी रेलवे स्टेशन नजीबाबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें