छात्र-छात्राओं की अच्छाई बुराई साझा की
बिजनौर में अभिभावकों और अध्यापकों की बैठक में छात्र-छात्राओं की अच्छाई और बुराई साझा की गई। प्रधानाचार्य मनप्रीत सिंह संधू ने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सामंजस्य की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने...
बिजनौर। अध्यापकों तथा अभिभावकों की बैठक में छात्र-छात्राओं की अच्छाई बुराई साझा की गई। शनिवार को अफजलगढ़ से सटे गांव अगवानपुर स्थित मीरी पीरी खालसा एकेडमी में आयोजित अभिभावकों तथा शिक्षकों की बैठक में विद्यालय परिवार द्वारा अभिभावकों का भव्य स्वागत किया गया। बैठक के दौरान छात्र-छात्राओं की अच्छाईयां और बुराईयां साझा कर बुराईयां को दूर करने के लिए विभिन्न उपायों पर गहन मंथन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनप्रीत सिंह संधू ने विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य के लिए अभिभावक और शिक्षक के बीच सामंजस्य की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षक और अभिभावक को बैलगाड़ी के दो पहिए करार देते हुए कहा कि दोनों पहिए एक साथ चलने पर ही गाड़ी ठीक प्रकार से चलेगी। शिक्षक अथवा अभिभावक के अकेले परिश्रम करने से बच्चे के सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए नियमित तौर पर अध्यापकों के सम्पर्क में रहने की हिदायत दी। बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक और अभिभावक से समय-समय पर आपस में मिलकर विचार विमर्श करने का आवाहन किया।
नवदीप सिंह, जगदीप सिंह, मोहित कुमार, नीलम, सरिता राजपूत, अमनदीप कौर, कमलजीत कौर, अर्शी, अस्मिता चौहान, दिव्यांशी, मनप्रीत कौर तथा मोहिंदर कौर सहित अन्य अध्यापकों ने अभिभावकों को छात्र-छात्राओं का अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल दिखाया। छात्र- छात्राओं हासिल किए गए अंकों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर अधिकतम अंक प्राप्त करने के गुर बताए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।