Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरPanic and Ratanpur concessions cause panic in the fields of guldar

पदमपुर व रतनपुर रियाय के खेतों में गुलदार देखे जाने से दहशत

वन विभाग की टीम गुलदार पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है। रविवार की सुबह पदमपुर रतनपुर रियाय के खेतो में जहां वन विभाग का पिंजरा लगा है, वहां ग्रामीणों ने गुलदार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 16 Feb 2020 10:01 PM
share Share

वन विभाग की टीम गुलदार पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है। रविवार की सुबह पदमपुर रतनपुर रियाय के खेतो में जहां वन विभाग का पिंजरा लगा है, वहां ग्रामीणों ने गुलदार को देखा। इन दोनों गांवों के बीच से होकर कांवड़यात्रा निकलती है। गुलदार की आमद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

रविवार की सुबह पदमपुर रतनपुर रियाय गांव के खेतो में पदमपुर निवासी किसान सुनील के खेत में गुलदार देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिजरे के पास देखा गया। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने वन विभाग की शिथिलता की घोर निंदा करते हुए मांग की क्षेत्र में लगाए गए जितने भी पिंजरे हैं, उनकी देखभाल और गुलदार की मॉनीटरिंग की जाए और गुलदार को पकड़ने के सही ठोस कदम उठाए जाएं। ग्रामीणों का कहना है कि पिजरे में बंधा जानवर बीमार है। और सूचना पर भी वन विभाग कोई ठोस कदम उठाता नही दिखता। इन दोनो गांवो के बीच बिजनौर हरिद्वार मार्ग से कांवड़यात्रा निकलती है। गुलदार प्रभावित क्षेत्र होने कांवड़यात्रा पर भी सकट गहराता दिखाई दे रहा है। वन विभाग ने अभी तक गुलदार प्रभावित क्षेत्र होने पर भी सांकेतिक बोर्ड अभी तक नही लगाये है।वन दरोगा महिपाल राणा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वे अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर गये थे। पिजरे में बंद जानवर का उपचार कराया जा रहा है। हम पूरी मुसतैदी से काम को अंजाम दे रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें