गन्ने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ा हादसा टला
Bijnor News - नूरपूर में शिव मंदिर चौक पर गन्ने का ओवरलोड ट्रक पलट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। ड्यूटी पर तैनात दो होमगार्ड, राजेन्द्र सिंह और मयंक कुमार, ट्रक के पलटने के समय सुरक्षित बच गए। पुलिस ने चालक को थाने...
नूरपूर। शिव मंदिर चौक पर गन्ने का ओवरलोड अनियंत्रित ट्रक पलटने से अफरा-तफरी मच गई। सयोंग से वहां ड्यूटी कर रहे दो होमगार्ड सुरक्षित बच गए। चांदपुर थाने के गांव खानपुर खादर निवासी ट्रक चालक नितिन कुमार रविवार देर रात गन्ने से भरा ट्रक लेकर एक शुगर मिल जा रहा था। शिव मंदिर चौरहे पर ओवरलोड ट्रक को मोड़ते समय ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। उस समय वहां ड्यूटी पर तैनात दो होमगार्ड्स राजेन्द्र सिंह व मयंक कुमार ने ट्रक पलटता देख भागकर जान बचाई। वह ट्रक चपेट में आने से बाल बाल बचे। पुलिस ट्रक चालक को थाने ले गई तथा जेसीबी मंगाकर सड़क पर पड़ा गन्ना दूसरे ट्रक में भरवाकर सड़क को साफ कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।