दीवाली पर वेतन रोके जाने से परेशान आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन
बिजनौर में आउटसोर्सिंग/संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दीवाली से पहले वेतन का भुगतान न होने के कारण प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि अक्टूबर माह का वेतन बिना किसी कर्मी को...
बिजनौर। दीवाली पर वेतन बिलों का भुगतान रोके जाने से परेशान आउटसोर्सिंग/संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दीवाली से पहले वेतन दिलाने की मांग की गई है। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रवि पाल व जिला मंत्री आकाश कुमार आदि की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया, कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से वित्त नियंत्रक की ओर से जनपदीय नियंत्रक अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से चतुर्थ श्रेणी पदों के कार्मिकों को रखने संबंधी पत्र जारी किया था, जिसमें बिजनौर का नाम भी था। इस पर कोई कार्यवाही जनपद नियंत्रक अधिकारी द्वारा नहीं की गई व जुलाई, अगस्त, सितंबर माह के बिलों का भुगतान पूर्व की भांति कर दिया गया। वित्त नियंत्रक द्वारा 21 अक्तूबर को फिर से उक्त प्रकरण में मनमाने ढंग से कार्मिकों की संख्या बढ़ाने के सम्बंध में अनुमति प्राप्त करने अथवा न करने का जवाब मांगा गया। इसके बाद आहरण वितरण व सीएमओ द्वारा अक्तूबर माह के बिलों का भुगतान रोक दिया गया। वित्त नियंत्रक द्वारा मांगी सूचनाओं का संतोषजनक जवाब देते हुए बिना किसी कर्मी को नुकसान पहुंचाए कार्मिकों को अक्तूबर का वेतन दीवाली से पूर्व दिलाने की मांग की गई। शुभम कुमार, राजपाल सिंह, मुकेश कुमार, नितिन कुमार, नरेश, राहुल, नीतू कटारिया, राखी, प्रियंका, विपिन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।