नौनिहालों से स्कूल में बर्तन धुलवाने की वीडियो वायरल
Bijnor News - बिजनौर के प्राथमिक विद्यालय में भीषण सर्दी में छात्रों से बर्तन धोने का वीडियो वायरल हुआ है। शिक्षक ने कहा कि बच्चे बर्तन नहीं धोएंगे तो कौन धोएगा। अभिभावकों में आक्रोश है और उन्होंने कार्रवाई की मांग...
बिजनौर। शीतकालीन अवकाश के बाद खुले प्राथमिक विद्यालय में भीषण सर्दी में छात्र-छात्राओं से बर्तन धुलवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस संबंध में शिक्षक ने कहा कि बर्तन बच्चे नहीं साफ करेंगे तो कौन करेंगे। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित प्राइमरी व उच्च प्राइमरी विद्यालयों में 30 दिसंबर से 14 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश रहा। बुधवार को स्कूल खुले। शेरकोट के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं को भीषण ठंड में मिड-डे-मील के बर्तन धोने के काम पर लगा दिया गया। अभिभावकों ने शिक्षक से बच्चों से बर्तन धुलवाने का कारण पूछा तो शिक्षक ने कहा कि बच्चे तो बर्तन धोएंगे ही। वहीं इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों में आक्रोश
नगर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में बच्चों से बर्तन साफ कराए जाने से अभिभावकों में आक्रोश है। उन्होंने संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
विद्यालय में 117 बच्चे हैं पंजीकृत
इस विद्यालय में कुल 117 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से आज मात्र 10 से 12 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित थे। वहीं कुछ बच्चों ने बताया कि मिड-डे-मील के बर्तनों को धोने के अलावा उनसे स्कूल में साफ सफाई भी कराई जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।