विवेक कॉंलेज में हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन
बिजनौर में विवेक कॉलेज के प्रबंधन विभाग में एमबीए के नए विद्यार्थियों के लिए 'परिचय 2024' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को महाविद्यालय और पाठ्यक्रम से अवगत कराना...
बिजनौर। विवेक कॉलेज के प्रबन्धन विभाग में एमबीए के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए ओरिएन्टेशन प्रोग्राम ‘परिचय 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नये विद्यार्थियों को महाविद्यालय एवं उनके पाठ्यक्रम से अवगत कराना था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आने वाले सत्र में होने वाली विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के बारे विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। कॉलेज के चेयरमैन अमित गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग्य विद्यार्थियों के लिए वर्तमान समय में रोजगार की कोई कमी नहीं है। अतः विद्यार्थियों को अपने अंदर रोजगारपरक दक्षताओं को निरंतर विकसित करते रहना चाहिए। हमारा महाविद्यालय विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को निरंतर निखारने के लिए एक सुदृढ प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
कॉलेज के सचिव इं. दीपक मित्तल ने कहा कि एमबीए कोर्स में सफल होने के लिए लगातार स्वयं को नवीनीकृत करते रहने की आवश्यकता है। महाविद्यालय के निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा के माध्यम से कॉरपोरेट क्षेत्र में बेहतर रोजगार प्राप्त किये जा सकते हैं एवं करियर की उचांइयों को छुआ जा सकता है। कॉलेज के प्रशासनिक निदेशक डॉ. ओपी गुप्ता ने बताया कि सफलता के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। प्रो. एन के गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैनेजमेन्ट प्रोफेशनलस की प्रत्येक क्षेत्र में मांग है। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार अपनी पढाई जारी रखने एवं जीवन में लगातार प्रयास करने का भी आहवान किया।
कार्यक्रम का संचालन असि. प्रो. नृपेन्द्र शर्मा एवं प्रियांशु सहरावत द्वारा किया गया। प्रबंधन विभाग के प्राचार्य श्री सर्वेष कुमार शीतल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में असि. प्रो. मोहित त्यागी, रीतू चौहान, डॉ शोभित रस्तोगी, दयानन्द ठाकुर, द्यूती त्यागी, सौरभ चौधरी, शिवानी, शिप्रा त्यागी, शरद चौधरी, ज्योति शर्मा, डॉ. राहुल गर्ग, श्रेया गोयल, निरूल कुमार,कल्पना वर्मा, सलोनी आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।