ऑपरेशन कायाकल्प से स्कूलों में हुआ बदलाव: एसडीएम
धामपुर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, शिक्षक और स्थानीय निकाय के सदस्य शामिल हुए। मुख्य अतिथि एसडीएम रितु रानी ने...
धामपुर। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय के सदस्य, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव एवं शिक्षक आदि शामिल रहे। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मन मोह लिया। बुधवार कोनगीना मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम रितु रानी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर एडीओ अनिल कुमार, ग्राम प्रधान अध्यक्ष संध्या सिंह व बीईओ मुन्ना लाल त्रिवेदी ने 10 ग्राम प्रधानों एवं 15 अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में मीनाक्षी रानी, संजीव शर्मा, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, अभिषेक भारद्वाज रहे। एसडीम ने बताया कि पुराने समय में विद्यालयों में संसाधन की कमी थी, अब विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत बेहतरीन कार्य हुए हैं। शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया कि विद्यालय में पूर्ण मेहनत के साथ कार्य करें, क्योंकि विद्यालय से ही शिक्षक की पहचान है। प्राथमिक विद्यालय घोसियावाला गावड़ी के बच्चों ने एक बाल नाटिका प्रस्तुत की। जिसमें दिखाया गया है कि सरकारी विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर शिक्षण व्यवस्था में किस प्रकार परिवर्तन हुआ है। उसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। कार्यक्रम में हिमांशु राजावत, राजीव कुमार, अंकित कुमार, नीरज कुमार, नवनीत कुमार, उदिता सिसोदिया, कंचन रानी प्रियांशु, मनस्वी राजपूत, पूजा गुप्ता, शेफाली सिंह, हेमंत रानी, निर्देश कुमारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।