लाइसेंस के लिए ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने में आगे बिजनौर
Bijnor News - बिजनौर में पहली जनवरी से सभी जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिजनौर ने इस व्यवस्था को दो साल पहले ही लागू कर दिया था, जिससे फर्जीवाड़े की...
बिजनौर। पहली जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने को अनिवार्य कर दिया गया है। अन्य जनपदों में जहां अभी तक शासन को चिकित्सकों की लॉगिन आईडी भेजने आदि का काम चल रहा है, वहीं बिजनौर यह व्यवस्था पूर्व में आए दिशा निर्देशों के कारण दो साल पहले ही लागू करने के कारण अन्य जिलों से आगे रहा है। गौरतलब है कि परिवहन विभाग में लगातार लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सभी सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं। इसी क्रम में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए दिए जाने वाले स्वास्थ्य प्रमाण पत्र को पहली जनवरी से ऑनलाइन कर दिया है। इस प्रक्रिया से जहां एक और फर्जीवाड़े से निजात मिलेगी, वहीं लोगों को भाग दौड़ भी कम करनी पड़ेगी। लाइसेंस बनवाने अथवा नवीनीकरण के लिए अभ्यर्थी पहले फार्म वन ए पर खुद ही स्वयं को फिट घोषित करते थे। इसके बाद उसी फॉर्म का प्रिंट निकालकर कार्यालय में जमा कर दिया जाता था। अब लाइसेंस बनवाने वाले अभ्यर्थी को सरकारी चिकित्साधिकारियों से ही ऑनलाइन माध्यम से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी कराना होगा। उसकी एक प्रति परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के समस्त प्रपत्रों के साथ प्रस्तुत करनी होगी तभी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। अफसरों के मुताबिक ज्यादातर अन्य जिलों में जहां अब अनिवार्य किए जाने से इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, वहां बिजनौर जनपद में पूर्व के सालों में आए दिशा निर्देशों के मद्देनजर पहले ही इस पर अमल शुरु किया जा चुका है। ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की लॉगिन आईडी दो साल से अधिक समय से काम कर रही है।
कोट:
लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए शासन की ओर से ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिए आदेश जारी किए गए है। बिजनौर जिला इस व्यवस्था को करीब दो साल पहले से अंगीकार कर चुका होने से आगे है। लॉगिन आईडी पर ही स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बन रहे हैं।
शिवशंकर सिंह
एआरटीओ प्रशासन, बिजनौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।