Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsOne killed 12 injured in truck and pickup collision

ट्रक और पिकअप की भिंड़त में एक की मौत,12 घायल

Bijnor News - ट्रक और पिकअप की भिंड़त में एक की मौत,12 घायल ट्रक और पिकअप की भिंड़त में एक की मौत,12...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 Sep 2020 11:50 AM
share Share
Follow Us on

देर रात मुरादाबाद रोड ओर ग्राम गोहावर के पास ट्रक और छोटा हाथी की भिड़ंत में छोटा हाथी (पिकअप )के चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसमें सवार 12 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। छोटा हथिनमे सवार सभी लोग शाहजहांपुर, हरदोई से देहरादून की और जा रहे थे।

देर रात करीब ढाई मुरादाबाद रोड पर भट्ठे के पास छोटा हाथी और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुँच गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना में छोटा हाथी चालक अरशद पुत्र फकरे आलम निवासी शेलापुर देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला। वहीं घायलों नवल किशोर, चांदनी पत्नी नवल किशोर, अनन्या पुत्री नवल किशोर, नव्या पुत्री नवल किशोर निवासी भदौरा थाना हरियामा जनपद हरदोई, कुलदीप पुत्र जगवीर निवासी रामपुर, अनूप पुत्र दयाराम निवासी तुम्हरवा थाना मंझला जनपद हरदोई, जसकरण पुत्र संतराम निवासी कुढ़ापुर पीलीभीत, शहाना पत्नी जुल्फकार, हिना पत्नी नईम, हुमेरा पुत्री नईम, नईम पुत्र रहीम, आयशा पुत्री जुल्फकार निवासी कोतवाली सदर शाहजहांपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय पांचाल ने बताया कि मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें