बीआईटी में वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Bijnor News - बीआईटी संस्थान में आईआईटी रुड़की के सहयोग से वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि चेतन और अमित ने वर्चुअल लैब के लाभ बताए। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुराग ने वर्चुअल...
बीआईटी संस्थान में आईआईटी रुड़की के माध्यम से वर्चुअल लैब के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर वर्चुअल लैब की वर्कशॉप के मुख्य अतिथि चेतन एवं अमित रहे। संस्थान के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह ने पुष्प गुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अनुराग, विजय अग्रवाल, डॉ. अजय गुप्ता,डॉ. पुष्पनील वर्मा, डॉ. आदित्य शर्मा, दुष्यंत कुमार, अजय सिंह, डॉ. सचिन सिंघल एवं निकुल चौधरी उपस्थित रहे। एक दिवसीय वर्चुअल लैब वर्कशॉप में प्रोजेक्ट्स एसोसिएट्स चेतन व अमित ने वर्चुअल लैब के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण और सीखने का माहौल है जहां छात्र इंटरैक्टिव विज्ञान सिमुलेशन के जरिये प्रयोग कर सकते हैं। वर्चुअल लैब के जरिए छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए आपको अपने ज्ञान का प्रयोग करना होता है। उन्होंने छात्रों को वर्चुअल लैब के फायदे गिनाए । उन्होंने कहा कि वर्चुअल लैब में छात्रों को प्रयोगशाला कौशल बेहतर बनाने में मदद मिलती है। वर्चुअल लैब में छात्रों को सैद्धांतिक जानकारी को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है। वर्चुअल लैब छात्रों को जोखिम मुक्त और इंटरैक्टिव शिक्षण वातावरण में प्रयोग करने का मौका मिलता है। वर्चुअल लैब में छात्रों को प्रयोगशाला अनुभव पाने का मौका मिलता है। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुराग विजय अग्रवाल ने कहा कि आज के युग मे वर्चुअल लैब की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्वशी, मीनाक्षी,सुमित कुमार, सौरभ पांडे, आकाश आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।