स्वयं सेविकाओं ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
Bijnor News - राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण सिंह ने स्वयं सेविकाओं को अनुशासन और समाजसेवा के महत्व के बारे में बताया। छात्राओं ने...
राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की ओर से एक दिवसीय शिविर ‘सड़क सुरक्षा थीम पर आयोजित किया गया। छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभाने और अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई साहू जैन कॉलेज के एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण सिंह ने किया। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को अनुशासन, शिक्षा, त्याग व समाजसेवा के बारे में जानकारी दी। प्रो. हरविन्दर सिंह व डॉ. नीलम बालियान ने स्वयंसेविकाओं को समाज के प्रति सेवा भाव रखने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरोज बाई ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारियां के बारे में बताया और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेविकाओं ने ‘सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान ,ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान, ‘हेलमेट लगाओ, जीवन बचाओ, ‘जानता है देश का हर बच्चा, सबसे जरूरी है सड़क सुरक्षा आदि नारे लगाते हुए रैली निकाली गई । डॉ. प्रवीन सिंह, मोनिका सागर, डॉ. जाह्नवी तथा डॉ. राशि दीक्षित का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।