Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsOil Tanker Crashes into Axis Bank in Nahatour Driver Arrested

अनियंत्रित होकर टैंकर बैंक में घुसा

Bijnor News - नहटौर में एक खाली तेल का टैंकर अनियंत्रित होकर एक्सिस बैंक से टकरा गया, जिससे बैंक की दीवारें और शटर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। गनीमत यह रही कि सड़क पर कोई अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 2 Oct 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

नहटौर। खाली तेल का टैंकर अनियंत्रित होकर ब्लॉक कार्यालय के सामने स्थित एक्सिस बैंक से टकरा गया। जिसमें बैंक के शटर और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में ले लिया। मंगलवार की देर रात्रि को नहटौर से नजीबाबाद की ओर जा रहा टैंकर अचानक कोतवाली रोड स्थित ब्लॉक कार्यालय के सामने अनियंत्रित हो गया और वह एक्सिस बैंक के शटर से टकरा गया। जिसमें शटर में दीवारें छतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। मामले की जानकारी बैंक प्रशासन को दी गई। वहीं गनीमत यह भी रही कि उस समय सड़क पर कोई अन्य वाहन नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह ने बताया मामले में बैंक प्रबंधक की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें