अफसर अब निरीक्षण के साथ कामकाजी बच्चों को स्कूल में दिलाएंगे दाखिला
Bijnor News - अधिकारियों ने कामकाजी बच्चों को स्कूलों में दाखिल कराने का निर्णय लिया है। ईट भट्टों, दुकानों और निर्माण स्थलों पर काम कर रहे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरीक्षण किया जाएगा। डीएम...

अफसर अब निरीक्षण के साथ कामकाजी बच्चों को स्कूलों तक लाकर दाखिला दिलाएंगे। दुकानों, ईट भट्टों और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले बच्चों को स्कूलों में लाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को पत्र लिखा है। परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान चल रहा है। अधिक से अधिक बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। डीएम जसजीत कौर ने ज्वाइंट कमिश्नर वस्तु एवं सेवाकार, सहायक श्रम आयुक्त , समस्त नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी तथा समस्त कार्यदायी संस्थाएं निर्माण को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि ईट भट्टा , दुकानों ,निर्माण स्थल और मलिन बस्तियों में निरीक्षण के दौरान अफसर शिक्षा से वंचित बच्चों को चिन्हित कर स्कूलों में दाखिला दिलाए। इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा को लेकर उनके अभिभावकों को जागरुक भी किया जाएगा ताकि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूलों से दूर न रखे और दाखिला दिलाए। यह अधिकारी लगातार दुकानों निर्माण स्थलों मलिन बस्तियों ईट भट्टा आदि का निरीक्षण करते हैं। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद बच्चों को स्कूलों में लाकर दाखिला दिलाएंगे। डीएम जसजीत कौर की इस पहल से सरकारी स्कूलों में छात्रों का नामांकन बढे़गा। डीएम की मंशा है कि जिले में एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
--------
कोट --------
जॉइंट कमिश्नर वस्तु एवं सेवा कर , सहायक श्रम आयुक्त ,समस्त नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी तथा समस्त कार्यदायी संस्थाएं निर्माण को डीएम ने पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि ईट भट्टा , दुकानों ,निर्माण स्थल और मलिन बस्तियों में निरीक्षण के दौरान अफसर शिक्षा से वंचित बच्चों को चिन्हित कर स्कूलों में दाखिला दिलाए, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ने से वंचित न रह सकें। परिषदीय स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने का प्रयास किया जा रहा है।
योगेन्द्र कुमार, बीएसए बिजनौर।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।