Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNutritional Month Celebration Blessings for Pregnant Women and Infants in Noorpur

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत हुई गोद भराई और अन्नप्राशन

Bijnor News - नूरपुर में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छह गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छोटे बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। मुख्य अतिथि डा एमपी सिंह और डा जसवेंदर कौर ने कार्यक्रम का शुभारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 25 Sep 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

नूरपुर। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर की छह गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व छोटे बच्चों अन्नप्राशन कराया गया। मंगलवार को कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष डा एमपी सिंह व गोल्डन लायंस क्लब की अध्यक्षा डा जसवेंदर कौर ने दीप प्रज्वलित कर किया। सीडीपीओ सतीश कुमार ने उपस्थित लाभार्थी महिलाओं को एनीमिया, टीकाकरण, बच्चो को छह माह तक अनिवार्य स्तनपान, नियमित टीकाकरण, संस्थावत प्रसव, छह माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार व गर्भवतियों को मोठे अनाज/ मिलेट्स के प्रयोग का परामर्श दिया। कार्यक्रम में शामिल अधिशासी अधिकार संतोष कुमार मिश्र, सभासद चौधरी राजेन्द्र सिंह, ऋषभ देव शर्मा व सीडीपीओ सतीश कुमार ने नगर क्षेत्र की छह महिलाओं को पोषाहार से भरी टोकरी भेंटकर गोदभराई कराई व छह माह की आयु पूरी कर चुके शिशुओं का अन्न प्राशन कराया। मुख्यसेविका शारदा रानी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका वरिष्ठ लिपिक वीर सिंह व नगर की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें