Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरNorth India Institute of Technology Achieves 100 B Tech Results in Computer Science Himanshu Tops with 77 55

बीटेक कंप्यूटर साइंस छठे सेमेस्टर में हिमांशु रहा अव्वल

नजीबाबाद के नार्थ इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हिमांशु ने 77.55% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिशा चौहान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 25 Sep 2024 10:14 PM
share Share

नजीबाबाद। नार्थ इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नजीबाबाद मे बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें हिमांशु ने 77.55 प्रतिशत अंक पाकर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नार्थ इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नजीबाबाद बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ। हिमांशु ने 77.55 प्रतिशत अंक पाकर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिशा चौहान ने 76.11 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और पियूष चौहान ने 74.77 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रिंसिपल डॉ शिवानी चौहान ने छात्रों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के विषय में जानकारी दी एवं सीखे हुए ज्ञान को अपने व्यावहारिक जीवन में अपनाने पर बल दिया। संस्थान के प्रबंधक निदेशक अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, प्रिंसिपल डॉ शिवानी चौहान, पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल माणिक गुप्ता, रजिस्ट्रार गौरव वर्मा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रदयुम्न कुमार आर्य सहित सभी ने उत्तीर्ण छात्रो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें