Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNishad Party s Constitutional Rights Journey Reaches Bijnor Promises Global Recognition

श्रृंगवेरपुर का सपना हो रहा साकार, विश्व पटल पर होगी पहचान: डा. संजय निषाद

Bijnor News - - बिजनौर पहुंची निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा, निरीक्षण भवन से नूरपुर तक निकाली गई रथ यात्राक अधिकार यात्रा, निरीक्षण भवन से नूरपुर तक निकाल

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 12 Dec 2024 09:19 PM
share Share
Follow Us on

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ‘निषाद पार्टी के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा बारहवें दिन गुरुवार को बिजनौर पहुंची। कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी सुप्रीमो डा. संजय निषाद ने इस मौके पर कहा कि श्रृंगवेरपुर का सपना साकार हो रहा है और अब विश्व पटल पर इसकी पहचान होगी। जनपद बिजनौर में यात्रा गुरुवार को नुमाइश ग्राउंड से शक्ति चौक से थाना कोतवाली शहर से नगीना बायपास से एचएम स्कूल ग्राम पैदी से मोमीनपुर दरगोह से कृष्णा कॉलेज से चाँदपुर की चुंगी से मुकरपुर गुर्जर से हीमपुर दीपा से चाँदपुर से नूरपुर से कुमाखिया से हिरणपुरा से तक निकली गई। यात्रा जनपद सहारनपुर से प्रारंभ हुई है और जनपद सोनभद्र तक 200 विधानसभा का सफ़र तय करेगी और यात्रा का समापन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मौके पर डा. संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल 13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री द्वारा मछुआ/निषाद समाज की संस्कृतिक धरोहर को विश्वपटल पर नई दिशा-पहचान मिलने जा रही है। निषाद पार्टी बनाने का संकल्प उन्होंने श्रृंगवेरपुर धाम पर लिया था और निषाद समाज के गौरवशाली इतिहास को पुन: जीवित करने को लेकर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से लगातार माँग करते रहे थे। श्रृंगवेरपुर में महाराजा गुह्यराज निषाद जी और प्रभु श्री राम जी की 56 फीट की प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है। पूर्व सांसद प्रवीण निषाद, व्यास मुनि निषाद, नवीन कश्यप, दीपक कश्यप, मुकेश कश्यप, विपिन कश्यप, रवीन्द्र कश्यप समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें