अब ग्रामीण बच्चे भी कर सकेंगे कम्पटीशन की तैयारी
Bijnor News - ग्राम्य पाठशाला जनहित मे जारी एनजीओ द्वारा ग्रामीण स्तर पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए पंचायत सचिवालय में कंपटीशन की किताबों का संग्रहालय बनाया गया है। यह योजना गरीब छात्रों को मुफ्त...
बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर ग्रामीण स्तर पर तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयों के लिए ग्राम्य पाठशाला जनहित मे जारी एन जी ओ दिल्ली के द्वारा संचालित प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिवालय में कंपटीशन की किताबों का संग्रहालय बनाया गया है। मंडावली क्षेत्र के ग्राम हुकूमतपुर केशो के पंचायत सचिवालय में ग्राम प्रधान चंद्रो देवी के ने ग्राम्य पाठशाला जन हित मे जारी एक एनजीओ योजना के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए तैयारी कर रहे छात्र- छात्राओं को मुफ्त किताबों का संग्रह पंचायत सचिवालय में कराया है जिसमें विभिन्न कंपटीशन की तैयारी के लिए अलग अलग प्रकार की किताबें उपलब्ध हैं। जैसे कांस्टेबल, एसएससी लेखपाल अन्य प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। ऐसे मेधाबी बच्चे जिनके पास किताबें खरीदने के लिए पैसे भी नहीं होते हैं, पंचायत सचिवालय से ही किताबें उपलब्ध हो जाएगी और वह अपनी उच्च स्तर की पढ़ाई आराम से कर सकेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रूपराम सिंह ने एनजीओ द्वारा इन सभी प्रकार की किताबों का संग्रह प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिवालय में कराये जाने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।