पेड़ों के बीच से खींची जा रही हाईटेंशन लाइन, विरोध
Bijnor News - जिला अस्पताल के लिए 33 हजार की हाईटेंशन लाइन पेड़ों के बीच से खींची जा रही है। क्षेत्रवासियों ने जर्जर पेड़ों के बीच लाइन खींचने का विरोध किया है, जिससे हादसे की आशंका है। पहले की केबल लाइन फेल होने...
मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल के लिए पूर्व में बिछाई केबल वाली एचटी लाइन कामयाब नहीं हुई तो अब अब 33 हजार की लाइन पेड़ों के बीच से खींची जा रही है। शुगर मिल के सामने इलाके के लोगों ने आबादी के बीच जर्जर पेड़ों के बीच से लाइन खिंचे जाने का विरोध किया और इसे हादसे को न्यौता देना बताया। क्षेत्रवासियों के अनुसार कई साल पहले यहां जिला अस्पताल को 24 घंटे अलग आपूर्ति के लिए एचटी की केबल वाली लाइन डाली गई थी, लेकिन न जाने क्यों इस लाइन को फेल बताकर अब दूसरी लाइन बिछाई जा रही है। नीरज चौधरी, योगेन्द्र पाल सिंह, ओमपाल सिंह, नीरज गुप्ता, कृष्ण कुमार अग्रवाल आदि के मुताबिक शुगर मिल के सामने पिलखन के नीचे से जर्जर हो चले पेड़ की शाखाएं काटकर उनके बीच में से व ऐसे ही अन्य पेड़ों से इस हाईटेंशन लाइन को निकाला जा रहा है। यहां घनी आबादी भी है और छोटे बच्चों का स्कूल भी है। आए दिन यहां मिल के गन्ने लदे ट्रक व ट्राले पेड़ों की टहनियां व पोल से टकराते रहते हैं। ऐसे में हादसा हो सकता है। मांग है कि या तो यहां पर मोटे केबल की ही लाइन डाली जाए अथवा इन जर्जर पेड़ों को पहले कटवा दिया जाए, ताकि हादसे की शंका न रहे।
कोट...
पुरानी केबल वाली लाइन की क्षमता कम होने के कारण 33 केवी की दूसरी लाइन बिछानी पड़ रही है। जर्जर पेड़ों को दिखवाया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार अनुमति लेकर कटवाया जाएगा। - ओंकार शर्मा, एसडीओ प्रथम, बिजनौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।