शारीरिक व्यायाम के साथ सेल्यूट करना सिखाया
देवता महाविद्यालय मोरना में एनसीसी के दस दिवसीय प्रशिक्षण में कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चौथे दिन, कैडेट्स को शारीरिक व्यायाम के बाद ड्रिल सिखाई गई। लेफ्टिनेंट कर्नल ललित भट्ट ने बताया...
देवता महाविद्यालय मोरना में एनसीसी के दस दिवसीय प्रशिक्षण में कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को प्रशिक्षण के चौथे दिन शारीरिक व्यायाम के पश्चात सभी कैडेट्स को ड्रिल कराई गई। जिसमें कैडेट्स को कदवार साइजिंग, खुली लाइन, निकट लाइन चलना एवं खड़े-खड़े सेल्यूट, लाइन तोड़ और विसर्जन सिखाया गया l डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ललित भट्ट का कहना है कि ड्रिल सेना की पहली प्राथमिकता होती है इसको प्रत्येक कैडेट को सीखना अनिवार्य है। कैंप एडजुटेंट मेजर रमाशंकर ने कैडेट्स को लीडरशिप ट्रेटस विषय पर व्याख्यान दिया l लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा ने पब्लिक स्पीकिंग विषय पर सभी कैडेट्स को समझाया l
इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल गौरव गुप्ता, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ललित भट्ट, कैंप एडजुटेंट मेजर रमाशंकर, लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, लेफ्टिनेंट ललितकुमार, फर्स्ट अफसर मुकेश कुमार,सूबेदार मेजर बलवंत सिंह, थर्ड अफसर रिंकी देवी, सूबेदार किशन सिंह, अवतार सिंह, धन बहादुर राय, नायब सूबेदार भूपेंद्र सिंह, हवलदार अर्जुन सिंह, ज्ञानेंद्र श्रेष्ठ, संजय सिंह, त्रिलोक सिंह, विनोद नेगी, मनोज राय, मनबहादुर आदि रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।